Save money tips: अपनी Salary का 20 प्रतिशत हर महीने कैसे बचाये?

Save money, Save future: पैसा बचाने की कला सीखे

हम अपने खर्चीले स्वाभाव की वजह से salary आते ही अपना सारा पैसा खर्च कर देते है और कुछ भी save नहीं करते अगर ये स्वाभाव लम्बे समय तक चलता रहे तो आप future के लिए पैसा नहीं बचा पाएंगे आप के दिमाग मैं यह सवाल होगा की हम future के लिए पैसा क्यों बचा रहे है अगर घर मैं किसी की तबैत ख़राब हो जाये तो उसके लिए पैसा चाहिए, अगर आपकी नौकरी चली जाये तो आपको पैसे की जरुरत पड़े गी

Start saving

यहाँ पांच उपाए है जो आपको पैसे बचाने मे मदद कर सकते है

वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करे[set realistic goal]: अपने आप को एक निश्चित लक्ष्य के लिए बचत करने के लिए प्रेरित करे, जैसे की अपने सपनो का घर खरीदना, बच्चो की शिक्षा इत्यादि यह लक्ष्य आपको बचत करने मे मदद करेगा

बचत बनाये और उसका पालन करे[create and stick to a budget]: हर महीने अपनी आय को बचत लेनदेन,खर्च, और बचत के लिए आवंटित(allocate) करे जिसे की हर महीने कम- से- कम आय का दस प्रतिशत बचे जिसे हर साल बहुत सारे पैसे बचा सकते है

अगर हम मान लेते है की आपकी हर महीने की आमदनी 20,000 रुपए है

| Category | Allocation (Percentage) | Amount (rupees)
| Financial Goals | 20% | 4,000 |
| Financial Obligations | 50% | 10,000 |
| Daily Expenses | 20% | 4,000 |
| Emergency Fund | 10% | 2,000 |
| Miscellaneous | 5% | 1,000 |

वेपारिक सामग्री की खरीद पर ध्यान दे[Be mindful of purchase]: अगर आप मार्किट जाते है तो आप सिर्फ जरुरी सामान ख़रीदे और फालतू चीजे ना ख़रीदे चाहे तो बार्गेनिंग कर सकते है जैसे की डिस्काउंट का सामान खरीद सकते है

अपनी सेहत पर ध्यान दे [Pay attention to your health]: आपको हमेशा घर का खाना खाना चाहिए और बाहर खाना नहीं खाना चाहिए जिसे आपकी सेहत ठीक रहेगी और आप कभी बीमार नहीं होंगे जिसे की दवाई का पैसा बचेगा

पैसे को निवेश करे[ invest save money]: पैसे को सिर्फ बचाना नहीं उसे निवेश करके भड़ाना भी है जैसे की आप फिक्स्ड डिपाजिट, स्टॉक मार्किट में निवेश करे

50/30/20 rule

लोगो ने आगे जाकर कुछ ऐसे रूल बनाये है जो की बचत करने में मदद करते है इसलिए लोगो ने 50/30/20 रूल बनाया बचत के लिए ये एक सधाराड सा रूल है जिसको आप फॉलो करके अपना पैसा बचा सकते है

पलहे हमें अपनी आय का 50 प्रतिशत अपनी जरुरत का सामान खरीदना चाहिए पहले अपने बजट को ध्यान में रखे और उसी हिसाब से खर्च करे

उसके बाद अपनी आय का 30 प्रतिशत अपनी होब्बीएस और जो आपको आछा लगता है आप खरीद सकते है अपनी आय का 30 प्रतिशत

और आखरी में अपनी आय का 20 प्रतिशत बचत करे और उसे फ्यूचर के लिए बचा कर रखे जो की इमरजेंसी में काम आय और इस पैसे को निवेश करके पैसे को बढ़ाय

 

 

 

Leave a comment